अतरंगी प्रेम कहानी – तुम तक
साधारण सी लगने वाली प्रेम कहानियाँ क्या ख़ास होती हैं ? मुझे याद है किशोरावस्था के वो दिन | ’९० के दशक की बात है |वो प्रेम कहानियों का दौर था ─ चाहे फिल्में हो या किताबें | या फिर शायद ऐसा तो नहीं था, कि हमें ही और कोई कहानी नज़र नहीं आती थी! यूँ …